CrimeNews:किशनगंज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एफएसएल टीम ने घटना स्थल पहुंच कर साक्ष्य किया एकत्रित

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती सिक्किम से अपने किसी परिजन के साथ किशनगंज घूमने पहुंची थी ।उसी दौरान युवकों ने युवती को झांसे में ले लिया और अपने मकान पर ले कर पहुंच गए जहा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो युवती और एक युवक सिक्किम से किशनगंज घूमने पहुंचे थे ।जहा आरोपी युवकों ने युवक का हाथ पैर बांध दिया और उसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इसी दौरान पीड़िता के साथ मौजूद एक युवती किसी तरह वहा से भागने में सफल हो गई और उसके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया ।

जिसके बाद टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार बिना वक्त गंवाए घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित युवती को बरामद किया साथ ही पीड़िता के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार को भी आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया ।वही पुलिस ने दोनो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।

आरोपी युवकों की पहचान अरहान अख्तर निवासी बहादुरगंज महादेव दिग्गी एवं अमजद हुसैन के रूप में हुई है । वही घटना के बाद एफ एस एल की टीम भी भागलपुर से पहुंची और टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किया गया है ।

घटना स्थल पर बीयर के बोतल की ढक्कन सहित कई आपत्ति जनक सामान पड़े हुए थे। युवकों द्वारा पहले पार्टी की गई उसके बाद जबरन दुष्कर्म किया गया। जिससे युवती को काफी अंदरूनी चोट भी पहुंची है ।

पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में युवती का मेडिकल जांच करवाया गया है ।पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।स्थानीय लोगो को घटना की जैसे जानकारी मिली मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई और मुहल्ले वासी युवकों को लेकर चर्चा करते दिखे ।मुहल्ले वासियों
ने कहा की यह काफी जघन्य अपराध है और ऐसे युवकों पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।

CrimeNews:किशनगंज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार