किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के वार्ड संख्या 24 स्थित बस स्टैंड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पेभर ब्लॉक कार्य का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ,उपाध्यक्ष निखत परवीन एवं स्थानीय वार्ड पार्षद सुशांत गोप के द्वारा विधिवत किया गया। मालूम हो की डे मार्केट स्थित सब्जी मंडी को उक्त स्थान पर स्थान्तरित करने के उद्देश्य से पेभर ब्लॉक कार्य नगर परिषद के द्वारा करवाया गया है ।
मौके पर मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की जाम की समस्या से निजात हेतु लोगो के द्वारा सब्जी मंडी को स्थांतरित करने की मांग की जा रही थी जिसे देखते हुए निर्माण करवाया गया है और अब मंडी इस स्थान पर स्थांतरित किया जायेगा। वही उपाध्यक्ष निखत परवीन ने कहा की सब्जी विक्रेताओं को इससे काफी लाभ मिलेगा साथ ही शहर में जाम की समस्या भी समाप्त होगी ।
वही स्थानीय वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने कहा की व्यवस्थित रूप से सब्जी मंडी का संचालन हो इसके लिए निर्माण करवाया गया है और जल्द ही दुकानदारों को यहां शिफ्ट किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन,हरिराम अग्रवाल,विजय रंजन देव ,हबीबुर रहमान,टुकटुक सरकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
