प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। उसे पेड़ से बांधकर परिजनों ने बेरहमी से पीटा। लेकिन पत्नी किसी तरह जान बचाकर मौके से फरार हो कर टाउन थाना जा पहुंची। पत्नी के पुलिस की शरण में जाने की जानकारी मिलते ही कानूनी पचड़े में पड़ने के भय से युवक को रिहा कर दिया गया।

पीड़ित युवक की दयनीय स्थिति को देखकर आसपड़ोस के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चकला निवासी पीड़ित राजा साहा ने बताया कि उसने गांव की ही सुनीता देवी के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से ही परिजन उसे और पत्नी को लगातार शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई