Search
Close this search box.

किशनगंज :विधायक इजहारुल हुसैन ने अधिकारियों संग कटालमनी झील का लिया जायजा,झील का नपाई कार्य हुआ शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

सोमवार को पोठिया प्रखंड अन्तर्गत जहांगीरपुर पंचायत के कटालमनी झील का किशनगंज विधायक इजहारुल हूसेन,सीओ निष्चल प्रेम,राजस्व पदाधिकारी राजेश कुमार, सहित अन्य अधिकारियों ने दौरा कर झील का स्थलीय निरीक्षण किया।बताते चलें कि समाजसेवी शाह फैसल की अगुवाई में क्षेत्र के सेकड़ों युवाओं ने झील के अस्तित्व को बचाने हेतु मार्च 2021 में एक मुहिम चलाया था,युवाओं द्वारा चलाई गई इस मुहिम में युवाओं के आवाज को बुलन्द करते हुए स्थानीय विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।

जिसके बाद डीडीसी किशनगंज व मनरेगा अधिकारी द्वारा बीते वर्ष स्थल निरीक्षण किया गया था,ओर आगे की कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।इसी कड़ी में सोमवार को किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, सीओ निष्चल प्रेम एवं अन्य अधिकारी व स्थानीय मुखिया अब्दुल गनी और उपमुखिया प्रतिनिधित मो इनतेखाप ने स्थल निरीक्षण किया।स्थल निरीक्षण के दौरान सीओ निष्चल प्रेम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडीसी के निर्देश पर झील की मापी का कार्य सोमवार से शुरू की गई है।

नजरी नक्सा तैयार कर जिला स्तर पर भेजी जाएगी।झील 16.57 एकड़ है जबकि इसमें से कुछ जमीन दूसरे के नाम से बंदोबस्त है।कुल मिलाकर लगभग 15 एकड़ पर कार्य होगा।वहीं विधायक इजहारुल हुसैन ने स्थल निरीक्षण के दौरान बताया कि झील के सौंदर्यीकरण से इलाके के लोगों को काफी लाभ होगी,झिल के सौंदर्यीकरण से जहां एक ओर स्थानीय किसानों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध होगी,वहीं पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।साथ ही जो झील अपने अस्तित्व को खोते हुए पतन की ओर जा रही थी,वो अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।झील के सौंदर्यीकरण होने से पर्यावरण के साथ साथ युवाओं हेतु एक अच्छे परिवेश का निर्माण होगा।














किशनगंज :विधायक इजहारुल हुसैन ने अधिकारियों संग कटालमनी झील का लिया जायजा,झील का नपाई कार्य हुआ शुरू

× How can I help you?