किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी,श्री सुमन कुमार राय और जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकर प्रसाद सिंह की बार्धक्य सेवानिवृति के अवसर पर फेयरवेल कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया।बार्धक्य सेवानिवृत हो रहे दोनो पदाधिकारियों को जीवन के दूसरी पारी की शुभकामनाएं देते हुए डीएम ने उन्हें मोमेंटो, सूटकेस भेंट किया।
मौके पर डीएम समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारियों में उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को सराहा।उनके कर्तव्यपरायण,कर्मठता और अनुशासन को रेखांकित करते हुए सेवानिवृति पर देय सरकारी पेंशन प्रपत्र ,अवकाश नकदीकरण आदि को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
सेवानिवृति समारोह में बार्धक्य सेवानिवृत हो रहे पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया और किशनगंज जिला में कार्यानुभव को साझा किया। मौके पर डीएम के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता,ब्रजेश कुमार ,एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी,अन्य जिला प्रशासन के पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय कल्याण और आपूर्ति पदाधिकारी ,सभी कर्मी उपस्थित रहें।
Post Views: 187