किशनगंज /अब्दुल करीम
पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय का हाल बेहाल है। चिकित्सक एवं कर्मी तथा संसाधन का अभाव होने के कारण पशुपालकों को भारी परेशानी झेलनी पर रही है। प्रखंड के विभीन्न पंचायतों से प्रतिदिन बीमार पशुओं का ईलाज कराने के लिए पशुपालक पोठिया आते है। लेकिन विडंबना इस बात की है कि ना तो पशु चिकित्सालय में कोई डॉक्टर मिलते है और ना ही कोई कर्मी।
जबकि कागजों में इस अस्पताल का अतिरिक्त प्रभार ठाकुरगंज प्रखंड की पशु चिकित्सक डॉ मोनालिसा को दिया गया है। लेकिन ना तो वह कभी इस अस्पताल में झांकने आती और ना ही कोई कर्मी यहाँ ड्यूटी के समय मौजूद रहते है।वही इस अस्पताल के भवन की बात करें तो कोई भूत बंगाल से कम नहीं है।इस पूरे अस्पताल में सब कुछ तहस-नहस है सिर्फ एक चीज नई है वो है मुख्य गेट पर लगा चमचमाता हुआ ताला।
स्थानीय लोगो का कहना है कि वो दूर दराज से मवेशी को लेकर इलाज के लिए आते है लेकिन घंटो इंतजार के बावजूद भी कोई कर्मी नहीं पहुंचता है ।फोन करने पर आने की बात तो कहीं जाती है लेकिन कोई आता नहीं ।ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 171






























