भाजपा जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओ को पढ़ाया गया एकात्म मानववाद का पाठ

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला के जिला कार्यालय में , तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत , दूसरे दिन सातवां सत्र प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने वक्ता बनकर अपनी कार्य पद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया । सत्र की अध्यक्षता श्री गोविंद बिहानी ने की।वहीं आठवां सत्र प्रोफेसर राम नरेश सिंह , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह निदेशक पेट्रोलियम मंत्रालय,भारत सरकार ने अपनी राष्ट्र की विचारधारा हमारी विचारधारा ,विषय पर प्रशिक्षण दिया , इस आठवें सत्र की अध्यक्षता सुशांत गोप ने की।


अपने प्रशिक्षण में प्रोफेसर राम नरेश सिंह ने कार्यकर्ता के तीन प्रकार बताए समर्थक , शुभेच्छु और समर्पित।उन्होंने देश की सुरक्षा नेशन फर्स्ट के बारे में कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया।साथ ही कहा कि केरल ,हैदराबाद में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता माओवादी हिंसा के शिकार हुए बावजूद हमारी विचार धारा में कोई परिवर्तन नहीं आया ।


वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओ को कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति से भी अवगत करवाया साथ ही एकात्म मानववाद के सिद्धांत से प्रेरणा लेने की बात कही ।इस मौके पर जिला प्रभारी मनोज सिंह,भाजपा नेता हरी अग्रवाल, जय किशन प्रसाद ,मनीष सिंहा ,राजेश गुप्ता,विशाल साहा,लखन लाल पंडित,लखवीर कौर, रंजीता साहा,विजय देव,संतोष मंडल, लिलेंद्र सिंह ,पंकज साहा सहित दर्जनों बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई