किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन के उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार -सह- जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मनोज कुमार, प्रथम ने न्याय दर्शन व न्याय संस्थान के प्रति श्रद्धा दर्शाते हुए अपने संक्षिप्त न्याय संदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत रूपी न्यायोत्सव में सभी के स्वागत के साथ यह आकांक्षा दर्शाया की मैत्री पूर्ण तरीके से विधि की परिधि में मामले का अधिक से अधिक निपटारा हो जिससे सक्षम व सुलभ न्याय का उद्देश्य सफल हो। उन्होंने मामले के पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपनी उदारता, शालीनता व क्षमा के गुणों की जी भर कर प्रयोग करें।
उन्होंने यह भी कामना की कि न्याय प्रतिष्ठित रहे और यह न्याय उत्सव सफल रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय (2) श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (3) श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय (4) श्री जितेन्द्र कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम (5) श्री सुभाष चन्द्र द्विवेदी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी तृतीय (6) श्री श्याम नाथ साह, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी (7) श्री रोहित कुमार गौरव, न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी एवं (8) श्री संदीप साहिल, न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी थे। इन पीठों में गैर न्यायिक सदस्य भी थे।
आज राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 151 मामलें जिसमें परिवार न्यायालय के 03 मामलें, दावा वाद के 03 मामलें, अपराधिक शमनीय 135 मामलें एवं विधुत विभाग के 10 मामलें सम्मिलित हैं। 03 दावा वादों में कुल-18,75000/- का समझौता हुआ। इसके अतिरिक्त धारा 107 सी०आर०पी०सी० के 01 मामला और माप-तौल से संबंधित 05 मामले का भी निस्तारण किया गया। बैंक ऋण के कुल 511 मामले में कुल रूपये 22,786986/- का तथा 11 टेलीफोन बिल से संबंधित मामलों में कुल रूपये 104716/- का समझौता हुआ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 172






























