देश :ब्राह्मणों को विदेशी कहकर बुरे फंसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार, दर्ज हुई एफआईआर 

SHARE:


धार्मिक भावनाएं आहत करने और दंगा भड़काने की धारा के तहत दर्ज हुई है एफआईआर 

लखनऊ में ब्राह्मणों के खिलाफ दिया था विवादित बयान 

देश /एजेंसी 


छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.गौरतलब हो की नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इससे ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूट पड़ा है.ब्राम्हण समाज द्वारा बघेल के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन कर लोगो ने  कार्रवाई की मांग की ।बाद में पुलिस को छत्तीसगढ़ के सीएम के पिता के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी  दर्ज करनी पड़ी. मुख्यमंत्री ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उनके 86 साल के पिता कानून के ऊपर नहीं है. उनके कथित बयान को लेकर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. श्री बघेल ने स्पष्ट कहा कि शुरू से ही उनके अपने पिता से वैचारिक मतभेद रहे हैं।






उन्होने कहा एक पुत्र के रूप में वह अपने पिता का सम्मान करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में वही करेंगे, जो सूबे के लिए उचित हो. कानून सभी के लिए बराबर है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले वो शख्स उनका पिता ही क्यों न हो. सीएम ने कहा की
राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी गलती को माफ नहीं किया जा सकता.गौरतलब हो की शनिवार  को रायगढ़  जिले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने नंद कुमार बघेल का पुतला फूंका और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सिटी कोतवाली का घेराव भी किया था ।रविवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर हजारों लोगों ने ट्वीट कर   नंद कुमार बघेल के गिरफ्तारी की मांग करते देखे गए ।यूजर्स का कहना है की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शांत नहीं बैठेंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






फोटो साभार :इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई