Search
Close this search box.

किशनगंज :सोमवार को शनि मंदिर में मनाया जाएगा शनि भगवान का जन्मोत्सव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के डुमरिया भट्टा स्थित शनिदेव मंदिर में शनि जन्मोत्सव मनायी जाएगी।शनि जन्मोत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है। वही पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार ही शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।मंदिर के पुरोहित हीरा लाल भार्गव ने कहा कि सोमवार को शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पिछले वर्ष कोरोना महामारी को लेकर जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया गया था।






इस बार जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पुरोहित ने कहा कि इस अवसर पर भगवान शनि व मां काली की भी पूजा अर्चना की जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शनिदेव व मां काली की पूजा अर्चना की जाएगी।जिसमें भजन कीर्तन, आरती व प्रसाद वितरण आदि का आयोजन किया जाएगा।शनिदेव की पूजा करने से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है।

यहां बता दें कि डुमरिया भट्टा में शहर में एक मात्र शनिदेव का मंदिर है। जहां भक्त हाजरी लगाने पहुंचते है। यहां शनिवार को सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है। 18 वर्ष पूर्व यह मंदिर एनएच 31 के पास हुआ करता था। उस समय फोरलेन निर्माण के कारण मंदिर की प्रतिमा को डुमरिया भट्टा में लाया गया था। तभी से यहां शनिदेव की पूजा अर्चना की जाती है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :सोमवार को शनि मंदिर में मनाया जाएगा शनि भगवान का जन्मोत्सव

× How can I help you?