Search
Close this search box.

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत असम से एसएसबी जवानों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली पहुंची ठाकुरगंज,जवानों का किया गया भव्य स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

देश की युवा पीढ़ी हमारे देश के जवानों से मार्गदर्शन ले और अपने को देश सेवा और देश प्रेम में समर्पित करें -कुलपति

स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.इस मौके पर एसएसबी की ओर से पिछले महीने असम के तेजपुर से 25 अगस्त से निकाली गई साइकिल रैली आज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्थित 19 वी वाहिनी एसएसबी कैम्प पहुंची.

कुलपति श्री राजनाथ यादव को सम्मानित करते एसएसबी के अधिकारी

जहां सहायक कमांडेंट डॉ भरत कुमार चौधरी की अगुवाई में असम के तेजपुर से नई दिल्ली साइकिल रैली के टीम आगमन के अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया एवं जवानों का भव्य स्वागत किया गया । बता दे की विगत 25 अगस्त को शुरू हुआ यह साइकिल रैली लगभग 2400 किलोमीटर सफर करेगी, जिसका मुख्य उद्देश देशवासियों में राष्ट्र चेतना के प्रचार प्रसार, फिट इंडिया, मूवमेंट को आगे बढ़ाना तथा साहसिक अभियानों को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजनाथ यादव कुलपति पूर्णिया विश्वविद्यालय ने टीम की अगुवाई कर रहे डॉ भरत कुमार चौधरी को सम्मानित किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के युवा पीढ़ी को हमारे देश के जवानों से मार्गदर्शन ले और अपने को देश सेवा और देश प्रेम में समर्पित करें।

वही साइकिल रैली में शामिल एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि एसएसबी के जवान नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात है। एसएसबी अपने कार्यक्षेत्र असम के तेजपुर से साइकल चलाकर दिल्ली के राजघाट जा रहे है,जो लगभग 2400 किलोमीटर की दूरी है.एसएसबी के अधिकारी ने कहा कि सफर लंबा है ।

लेकिन हौसला बुलंद है,उन्होंने कहा इस रैली का मुख्य उद्देश्य देश के आमजनों को देश के आजादी के प्रति जागरूक करना।युवाओं में देश प्रेम जगाना और फिट रहेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया का मूलमंत्र सिखाना। इस मौके पर एसएसबी अधिकारी रजत पांडे, रोहित शर्मा, राहुल कुमार एवं ठाकुरगंज एसएसबी कमांडेंट श्री जयप्रकाश, सहायक सेनानायक डॉ भरत कुमार चौधरी सहित साइक्लो जवान उपस्थित रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत असम से एसएसबी जवानों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली पहुंची ठाकुरगंज,जवानों का किया गया भव्य स्वागत

× How can I help you?