Search
Close this search box.

किशनगंज :पंचायत चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ में सभी बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को सभी बीएलओ के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में गरूड़ एप का प्रशिक्षण दिया गया। सभी बीएलओ को इस एप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र का अब गरुड़ एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय में अब किसी भी मतदान केंद्र की स्थिति का पता आसानी से लगाया जा सकता है।






किस मतदान केंद्र पर क्या समस्या है, यह जानकारी निर्वाचन आयोग के पास भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र की वर्त्तमान स्थिति को गरुड़ एप पर लोड करें। उससे सही-सही जानकारी मिलेगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान केंद्रों के स्थल पर पहुंच कर भी सत्यापन किया जाना है।

सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करें, ताकि मतदान केंद्र के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। गरुड़ एप के माध्यम से मतदान केंद्र से संबंधित किसी कार्य को आसानी से कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को अपने-अपने मोबाइल में गरुड़ एप लोड करने और फिर उस पर किसी भी प्रकार का मतदान केंद्र से संबंधित संवाद भेजने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीडीओ सहित संतोष कुमार शर्मा, किरण सिंह, प्रजापति शरण सिन्हा, प्रकाश कुमार हरिजन, सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में बीएलओ मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :पंचायत चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ में सभी बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण

× How can I help you?