कोविड महामारी के मद्देनजर बीएसएफ की 94 बटालियन द्वारा चिकित्सा उपकरणों का किया गया वितरण

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

सीमावर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने हेतु शुक्रवार को सीमा चौकी कारजीगच्छ में बॉर्डर एरिया विकास कार्यक्रम के तहत चिकित्सा उपकरणों का वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपड़ा व दासपाडा को आधुनिक चिकित्सा उपरण जैसे सेमी फलोवर बैड, एसी वाटर कूलर इन्फैन्ट रेडियेट वारमर, ऑटोस्कोप, माइक्रोस्कोप, स्टरेचर, व्हील चेयर आदि उपलब्ध करवाये गये। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर डी सी मजूमदार (सेवानिवृत), 94 बटालियन के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह, डॉ. मौहसिन हुसैन, चिकित्सा अधिकारी, पी एच सी डलुआ चौपड़ा एवं सीमावर्ती गॉवों से पंचायत प्रधान और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






इस अवसर पर ब्रिगेडियर डी सी मजूमदार (सेवानिवृत) ने सभी ग्रामीणों को कोविड महामारी के दौरान हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही यह भी बताया की सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर सिविक एक्शन और बॉर्डर एरिया विकास कार्यक्रमों के माध्यम से सीमा के नजदीक रहने वाले लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत रहता है ताकि बॉर्डर एरिया में अमन और शान्ति बहाल रहे। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड महामारी के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई