किशनगंज : ट्रक और टैंकर की आमने सामने टक्कर ,चालक की मौत ,दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के धर्मगंज चौक के समीप नेशनल हाइवे 27 ऊपरी पुल पर ट्रक और गैस टेंकर में जोरदार टक्कर हो गई ।इस सड़क हादसे में गैस टेंकर चालक घण्टों अपने टेंकर में बुरी तरीक़े से फंसे रहने के कारण दर्द से तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

मृतक चालक का नाम पलाश पातार है जो असम के मोरीगांव का निवासी बताया जाता हैं…. जबकि दूसरे ट्रक के चालक और खालसी गंभीर रूप से घायल हो गए …दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।वही घटना के घण्टों बाद मौके पर पहुची पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगो की विरोध का सामना करना पड़ा।हम आपको बताते चले कि इस पुल पर पिछले तीन दिनों में,ये दूसरा बड़ा हादसा है ,और अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज से होकर गुजरने वाली कोलकाता से असम जानेवाली नेशनल हाईवे 27 पर आज दोपहर उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक ट्रक और टेंकर आमने सामने आ गए. दोनों गाड़ियों में हुई इस भिड़ंत में गैस टेंकर ड्राइवर अपनी गाड़ी में ही घण्टों फंसा रहा,जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी,जिसके बाद चालक दर्द से तड़पते हुए ,मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे ट्रक में फंसे ट्रक चालक और खालसी को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।

एनएच पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर घंटो तक गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिली ।मालूम हो कि एनएच 27 पर लगभग दो वर्षो से फ्लाई ओवर ब्रिज का का काम चल रहा है. ऐसे में एक तरफ से ही रोड पर आवागमन हो रहा है ।जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।

किशनगंज : ट्रक और टैंकर की आमने सामने टक्कर ,चालक की मौत ,दो घायल