किशनगंज : ठंड में बढ़ोतरी से जनजीवन प्रभावित,लोग परेशान

SHARE:

किशनगंज /गलगलिया /चंदन मंडल

चार दिनों से चल रहे पछिया हवा की वजह से हुई ठंड में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है . बढ़ते ठंड की वजह से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं . मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद चालकों को वाहन की लाइट जलानी पड़ रही है . मौसम में ठंडक बनी हुई है, जबकि सामान्य से बेहद हल्की हवा चल रही है .






गलगलिया व भारत- नेपाल सीमा के आसपास के क्षेत्रों में लोग घर में दुबके हुए है . चार दिनों से ठंड में बढ़ोतरी होने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. बता दें कि सुबह होते ही सड़कों व गांवों में कोहरे की चादर दिखायी देने लगती हैं .जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. चार दिनों से धूप नहीं निकली . अचानक मौसम के करवट बदलने पर ठिठुरन से लोग परेशान हो रहे हैं . ठाकुरगंज प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी सर्दी के तेवर आसमान छूने लगी हैं . कंपकंपा देने वाली ठंड से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है .






शीतलहर चलने से लोगों में ठिठुरन आ गयी है . बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं . गलगलिया में दिन भर कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग परेशान रहे . सुबह से ही सर्द हवा के साथ शरीर को गला देने वाली ठंड रही . सड़क मार्ग पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा.

लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे .दिन-रात के तापामन में लगातर गिरावट आने से शनिवार को चौथे दिन भी लोग दिनभर अलाव जलाकर तापते नजर आये ।






सबसे ज्यादा पड़ गई