किशनगंज :सीमांचल में कपड़ा उद्योग को गति देने के लिए दफ्तरी ग्रुप ने दर्जनों प्रतिष्ठित कंपनियों को लाया एक छत के नीचे ,विधायक ने कपड़ा व्यवसायियों के सेमिनार का किया उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज/संवादाता

कोरोना काल में कपड़ा व्यवसायियों को हुए नुकसान के बाद दफ्तरी ग्रुप ने किया नया प्रयोग

आयोजन से जिले में होगा व्यापार का विकास -विधायक


कोरोना काल मे कपडा व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए निजी प्रतिष्ठान मेसर्स जयकरण दफ्तरी द्वारा नया प्रयोग किया गया है।देश भर की लगभग दो दर्जन प्रतिष्ठित कम्पनी के प्रतिनिधियों को एक छत के नीचे इकट्ठा किया गया है। इस विशाल सेमिनार के माध्यम से सीमांचल सहित समीपवर्ती उत्तर दिनाजपुर जिले के कपड़े के व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।






नए पैटर्न और आकर्षक स्कीम के माध्यम से लग्न के सीजन को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए कपड़ों की बुकिंग की जा रही है।दो दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में लगभग 1हजार कपड़े के व्यापारियों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है।शनिवार को होटल दफ्तरी पैलेस में आयोजित इस सेमिनार में हिस्सा लेने वाले कपड़ों के कारोबारियों में जहां उत्साह दिखा वहीं देशभर से आए कम्पनियों के प्रतिनिधि भी बड़ी बुकिंग कर संतुष्ट दिखे।

पुष्पगुच्छ देकर विधायक इजहारउल हसन का स्वागत करते डॉ राजकरण दफ्तरी

बताते चले कि जिले के उद्योगपति दफ्तरी ग्रुप नित नए प्रयोग करते आ रहे हैं।इसी क्रम में इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। मैसर्स जयकरण दफ्तरी के एमडी सुनील दफ्तरी ने बताया कि कोरोना काल मे कपड़ा व्यवसाय बुरे दौर से गुजरा है।बीते वर्ष कपड़े के कारोबारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा।

वर्तमान में देशभर में कोविड की स्थिति देखते हुए और आने वाले दिनों में कपड़ा व्यवसाय को और नुकसान न हो इसी उद्देश्य से हमने यह प्रयोग किया है जो सफल साबित हो रहा है।







वहीं दफ्तरी ग्रुप के अभिवावक डॉ राजकरण दफ्तरी ने बताया कि इस सेमिनार के आयोजन से रिटेलर, होलसेलर के साथ साथ देशभर से आई कम्पनियों को कुछ राहत मिली है।सीमांचल सहित समीपवर्ती बंगाल के कपड़े के व्यापारी मंडियों की रेट के साथ साथ आकर्षक स्कीम का फायदा उठा रहे हैं।

वहीं कम्पनियों को भी एकमुश्त ऑर्डर मिलने से राहत मिली है।आने वाले दिनों में हम इसी तर्ज पर क्षेत्र के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए और भी प्रयोग करेंगे।
इससे पहले किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन ने इस सेमिनार का उदघाटन किया।उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से किशनगंज में व्यापार का विकास होगा।

सीमांचल क्षेत्र में पहली बार इस आयोजन की शुरुआत करने के लिए डॉ राजकरण दफ्तरी को बधाई देते हुए ऐसे क्रम चलाए रखने को कहा।






सबसे ज्यादा पड़ गई