विशेष : कोरोना का टीका लगवाने वाली पहली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बनी शिल्पा शिरोडकर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना का टीका लगवाने वाली पहली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन चुकी है । शिल्पा ने टीका लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है ।साथ ही उन्होंने नए साल का स्वागत सकारात्मक तरीके से किया है ।

शिल्पा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब साझा हो रही है और प्रसंशक उनकी तारीफ कर रहे है ।बता दे कि वेक्सिन को लेकर देश में तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही है और कई नेताओं ने भी लोगो के बीच टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है ।राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के वजह से टीका को लेकर हाल के दिनों में कई बाते कहीं गई है ।

जिसके बाद दिल्ली के निजी चैनल की पत्रकार पूजा मक्कड़ ने वेक्सिन लगवाया था और अब फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने वैक्सीन लगवा कर लोगो में सकारात्मक संदेश दिया है ।बता दे कि भारत में टीकाकरण हेतु ड्राई रन किया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण शुरू हो जाएगा ।बता दे कि शिल्पा शिरोडकर ने दुबई से तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है, वैक्सिनेडे और सुरक्षित। उन्होंने लिखा है, थैंक यू यूएई। 

विशेष : कोरोना का टीका लगवाने वाली पहली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बनी शिल्पा शिरोडकर