खोरीबाड़ी/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ . इस दौरान पूरे बुढागंज इलाके में भक्तिमय माहौल में लोगों ने जगह-जगह कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया .
शाम को व्यास मंच के पूजन के उपरांत प्रथम दिन कथा के माध्यम से श्रीमद भागवत के माहात्म्य की विस्तार से चर्चा की गई .मालूम हो कि आज सुबह साढ़े नौ बजे बुढागंज हरि समिति की ओर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो बुढागंज के विभिन्न स्थानों के मार्गों का परिक्रमा करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधिवत पूजन किया गया .

इस बीच जगह-जगह लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया . हाथी, घोड़ा ,बैंडबाजा के बीच नारे लगाये गये . जिससे पूरा बुढागंज क्षेत्र भक्तिमय नारो से गुंजायमान हो गया . सैकड़ों पीत वस्त्रधारी महिलाओं एवं कन्याओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण कर परिभ्रमण किया . इसके बाद कार्यक्रम में बुढागंज हरि समिति द्वारा आये हुए कथावाचक एवं पुरोहितों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया .
कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रीमद भागवत कथा के महत्व की विस्तार से चर्चा करते हुए कथावाचक ने कहा कि मानव मन का मंथन कर आनंद की अनुभूति कराता है श्रीमदभागवत महापुराण . उन्होंने कहा कि भागवत शास्त्र का आदर्श दिव्य है. घर में रहते हुए ईश्वर की प्राप्ति का रास्ता बताता है भागवत कथा . साथ ही कथा का अमृत पीने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है और जीव पवित्र होता है . इस अवसर पर बुढागंज हरि समिति के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह व सैकड़ों की संख्या में पुरूष , महिला और कन्या उपस्थित थे .