किशनगंज:दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

SHARE:

पौआखाली/रणविजय


22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र का महापर्व के दौरान दुर्गापूजा एवम दशहरा उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष अंकित सिंह की अनुपस्थिति में सब इंस्पेक्टर अंगद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई.

बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनियों, प्रबुद्ध नागरिकों और समाजसेवियों ने भाग लिया. बैठक में नवरात्र के दौरान दुर्गा पूजा, दशहरा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा उपायों सहित कई अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

इस दौरान उपस्थित लोगों और पूजा समितियों से सुझाव भी मांगे गए. बैठक में कहा गया कि पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता अमन सौहार्द शांति और सुरक्षा के साथ त्यौहार को संपन्न कराना है.

पूजा समितियों से पूजा पंडालों में स्वच्छता, आगंतुकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, रात्रि समय पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था एवम किसी तरह की आपदा से निपटने हेतु आपातकालीन सुरक्षा इंतजाम के उपायों पर जोर दिया गया, साथ ही पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलिंटियरों की टीम गठित करने तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

पूजा समितियों को जानकारी दी गई कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. डीजे में अश्लील और फुहर गाने बजाने पर कार्रवाई निश्चित है. विसर्जन जुलूस प्रशासन के द्वारा चिन्हित किए गए मार्गों से ही होकर गुजरेगा. जुलूस आयोजन के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जुलूस आयोजन के समय सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

जिन जिन पंडालों और मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा की जाएगी उन स्थानों में नवरात्र के प्रारंभ से ही चौकीदारों की ड्यूटी के अलावे गश्ती वाहन से प्रत्येक दिवारात्रि को चौकसी बरती जाएगी. पुलिस ने दोनों ही समुदाय के शांतिप्रिय नागरिकों से प्रेम, शांति सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ पर्व त्योहार को मनाने तथा आपस में त्यौहार की खुशियां बाटने की अपील की है.

बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप दास, असलम आजाद उर्फ बबलू, कामरान खान, हनीफ आलम, मुखिया फुलेशावर सिंह, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, रियाज अहमद, समशुल हक, शम्स परवाज, सुधीर यादव, सचिन, विशाल, सोनू, राजा, रॉनी रौनक आदि मौजूद थें.

सबसे ज्यादा पड़ गई