टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
बैगना पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है।उन्होंने भवन निर्माण में लोकल बालू व घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।
बैगना पंचायत के मुखिया शिव पूजन सिंह ने बताया निर्माण एजेंसी को बालू बदलने कहा गया था,लेकिन वे नहीं मान रहें हैं। उन्होंने कहा बालू बेलवा का है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया पूर्व में भी राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन निर्माण हुआ है।जो जर्जर स्थिति में है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है।
Post Views: 81