किशनगंज /प्रतिनिधि
ज़िला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जिले में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बाल देख रेख़ संस्थानों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम शनि मंदिर , डुमरिया भट्टा रोड, के पीछे संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। मालुम हो की वर्तमान में दत्तक ग्रहण योग्य एक भी बच्चा दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित नहीं है।
इसपर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने उपस्थित सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार को निर्देश दिया कि एक कार्ययोजना बनाकर गर्भवती महिलाओं के प्रसव की ट्रैकिंग करें ताकि बच्चों के अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगे एवं योग्य माता पिता जो लंबे समय से गोद लेने हेतु इंतजार में हैं उन्हें बच्चा गोद मिल सके।
गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर एवं बच्चों की खरीद बिक्री पर तीन साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने उपस्थित सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को निर्देश दिया कि इस विषय पर एक विशेष प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करें ताकि जनसाधारण को प्रक्रिया की सारी जानकारी मिले ।
जिलाधिकारी विशाल राज ने भवन के निचले तल पर संचालित चाइल्डलाइन (टोल फ्री नंबर 1098/112) के कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं केस रजिस्टर, cdac द्वारा स्थापित कॉल लॉगिंग सिस्टम के क्रियान्वयन का भी अनुश्रवण किया।
इसके बाद निरीक्षण समिति की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान, किशनगंज ( 16 से 21 वर्ष के विधि विवादित किशोर के आवासन हेतु संचालित गृह) का भी निरीक्षण किया। इस गृह में 46 किशोर आवासित हैं जो विभिन्न अपराधों के मामले में न्यायालयों के आदेश पर आवासित हैं।
वर्तमान में सभी किशोरों को दरी बनाने का प्रशिक्षण संगीता तिवारी द्वारा दिया जा रहा है। उनके द्वारा पूर्व में बच्चों द्वारा प्लास्टिक बॉटल से बनाया गया पौधा सहित गमला जिलाधिकारी को देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता पर सुधार लाने हेतु सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। संस्थान में पढ़ाई हेतु विशेष कक्ष के संचालन पर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने सभी संस्थानों में फर्स्ट एड किट एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण में जिलाधकारी विशाल राज के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन, सिविल सर्जन राजेश कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक – सह- नोडल पदाधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, अशोक कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष उषा कुमारी, सदस्य रचना कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।