किशनगंज :ठाकुरगंज में अलविदा जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़

SHARE:

किशनगंज /ठाकुरगंज/मुर्तुजा आलम 

रमजान के अंतिम जुमा (अलविदा जुमा ) पर नमाज अदा करने के लिए नमाजियों का मस्जिदों में शुक्रवार को भीड़ उमड़ पड़ी ।इस दौरान  मुल्क में अमन चैन व शांति के लिए  सामुहिक दुआ ए  रहमत मांगी गई।

बता दे की रमजान मगफिरत नजाअत का महिना हैं । रमजान महिना के आखरी जुम्मे की नमाज मुस्लिम अकिदतमंदो ने मस्जिदों में अदा किया जुमा का नमाज मुल्क में खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई । नमाज में मोलाना हबीबुर्रहमान नुरी ने उपस्थित नमाजियों को संबोधित करतें कुरान ओर हदीस  की रोशनी में लोगों को जानकारी दिया ।उन्होंने बताया की इसी पाक महीना में अल्लाह ताला ने कुरान पाक जैसे किताब को नाजील किया था। उन्होंने यह भी कहां की इस महिना में रोजेदार अपने गांव घर के गरिबों पर विशेष ध्यान दें।

ताकी कोई भूखा ना सोएं जकात फितरा गरिबों मिस्किनो में बांटे इस महिना में मुस्लिम अकिदतमंदो ने रमजान के महिना को सबसे पवित्र  महिना माना जाता है ।इस माह में मुस्लिम अकिदतमंदो ने लगातार तीस दिनों तक रोजा रखते हैं। जो रोजेदार सुबह सादिक से पहले सेहरी करते हैं ओर सुरज डुबने के बाद अफ्तारी करतें हैं। वहीं अलविदा जुमा को लेकर मस्ज़िदों में विशेष इंतजाम किया गया था ।

सबसे ज्यादा पड़ गई