टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर बीबीगंज के वार्ड नंबर 06 एवं 07 में दौसा हाजी एवं आफाक के घर होता हुआ धोकरझारी गाँव को जोड़ने वाली रोड 1.7 कि.मी. अबतक कच्ची है।जबकि पंचायत स्तर से मनरेगा योजना से मिट्टी कार्य किया जा रहा है। मुखिया कंचन दास व मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने बताया इस सड़क पर मिट्टी का काम किया गया है।अभी कुछ और मिट्टी कार्य करना बांकी है।उन्होंने बताया कच्ची सड़कों में धूल मिट्टी काफी उड़ रही है।जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
इसके बाबजूद सरकार इन सड़कों को पक्कीकरण कराने में विफल हो रही है।गौरतलब है कि इन दिनों टेढ़ागाछ में पक्की सड़क का निर्माण धीमी गति से हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया जी से मिलकर बार बार इस सड़क को पक्कीकरण करने की मांग की जा रही है,लेकिन कोई सुनता नहीं है।ग्रामीणों ने बताया स्थानीय विधायक अंजार नईमी से भी मिलकर पक्की सड़क की मांग की गई ।
लेकिन इस सड़क का अबतक कोई तारणहार नहीं मिला जिसके कारण इस गाँव की 4 हजार की आबादी आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहें हैं।गाँव की तरक्की के लिए बुनियादी सुविधा का होना जरूरी होता है।जिससे लोगों का सर्वांगीण विकास होता है।आवागमन व यातायात के अभाव में आज भी यहाँ के लोग टापू में रहने जैसी जीवन गुजार रहें हैं। इस सड़क के पक्कीकरण होने से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।






























