कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले में रामगढ़ थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात वाहन जांच के दौरान एक बाइक से चार बोतल शराब जब्त करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रामगढ़ थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई रामगढ़ थाना क्षेत्र के ऊपरी नहर के समीप वाहन जांच के दौरान की। वाहन जांच के दौरान बाइक से आ रहे दो लोगों को रोकवाया गया और जांच की गयी तो बाइक में चार बोतल शराब मिला।
जिसके बाद पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त करते हुए दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब मामले में पकड़ाये दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी बुधु पाल का बेटा गोलू कुमार व उत्तर प्रदेश के चकिया थाना क्षेत्र के डेरवना गांव निवासी पनारू शर्मा का बेटा इंद्रजीत शर्मा है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने दी।
