पौआखाली पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

SHARE:

किशनगंज /रणविजय


पौआखाली थाना में दर्ज कांड संख्या 14/22 में हत्या के एक अन्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने की है। इनसे पहले इस हत्याकांड के दो महिला आरोपितों में माँ और बेटी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी हैं।






गौरतलब हो कि 13 अप्रैल को पौआखाली थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया स्थित बांकबस्ती में इसी ग्राम पंचायत के खुनियाभिट्ठा गांव निवासी मो अहमद पिता शमसुद्दीन की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया था। अहमद के शव को कांड के नामजद आरोपितों के घर के समीप से ही पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना के बाद 13 अप्रैल को ही मृतक अहमद के पिता ने दो महिलाओं समेत आधे दर्जन लोगों की घटना में संलिप्तता जाहिर कर उन सबके खिलाफ प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए पौआखाली थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने तब सभी हत्यारोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 302,201,120 बी के तहत कांड संख्या 14/22 दर्ज करते हुए दो महिलाओं को तत्काल ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जिसके बाद फरार चल रहे एक अन्य आरोपित जमालुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के उपरांत सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।











सबसे ज्यादा पड़ गई