अररिया /अरुण कुमार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने केंद्र सरकार से बिहार के अररिया जिला के फारबिसगंज में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना किए जाने की मांग की है। अपने चार दिवसीय दौरे पर फारबिसगंज आये, श्री मल्लिक ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पटना एम्स स्थापित होने से पटना और उसके आस-पास के जिले के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है। इसी तर्ज पर यदि अररिया जिले में भी एम्स संस्थान खुलता हैं तो सीमांचलवासी को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।
श्री मल्लिक ने कहा की अररिया जिले में बहुत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा अच्छी नहीं होने के कारण यहाँ के लोगों को आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है और उन्हें चिकित्सा के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता है। श्री मल्लिक ने कहा की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण असमय ही सीमांचलवासी के लोगों की मौत भी हो जाती है।
श्री मल्लिक ने कहा की इसलिए सीमांचल में एम्स खोला जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा की वे जल्द ही फारबिसगंज में एम्स बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करेंगे और उन्हें जनहित के इस मुद्दे से अवगत कराएंगे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 167