नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
रात में जिला पदाधिकारी श्री वैभव चौधरी के द्वारा नवादा स्टेशन पर गरीब दीन हीन बीच को आदि को ठंड से बचाव के लिए 30 से अधिक कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर कंबल पाकर गरीब और निर्धन व्यक्ति काफी खुश हुए और उन्होंने भगवान से लाख-लाख शुक्रिया भी दिए ।उन्होंने कहा कि और कमल प्राप्त होने पर सभी गरीबों के बीच में वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली और प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी गरीब और बेसहारा व्यक्तियों के बीच कंबल बांटने के लिए सुलभ कराया गया है ,उन्हें निर्देश दिया गया है कि एक-दो दिन के अंदर बांछित व्यक्तियों के बीच में कमल बांटना सुनिश्चित करें ।
आज देर शाम को नवादा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सबसे गरीब, दिव्यांग बेसहारा व्यक्तियों को प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री वैभव चौधरी जी के द्वारा 30 से अधिक कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इसके अलावे सभी बुनियाद केंद्रों में बुजुर्ग व्यक्तियों को रहने खाने-पीने रहने और सही प्रकार की आधारभूत सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी बुनियादी केंद्र और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी गरीब और बेसहारा व्यक्तियों को कमल वितरण करने के लिए दिया गया है। जिला प्रशासन सभी गरीब और बेसहारा व्यक्तियों को आधारभूत सुविधा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सहायक निदेशक श्रीमती अर्पणा ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 145





























