पुलिस ने विधायक की गाड़ी में धक्का मारने वाले 6 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल  

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद / रिंकू कुमार 


नवादा जिले की हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह को धक्का मारने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान नीतू सिंह को कार ने पीछे से टक्कर मार दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी।इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

बताया जाता है वारिसलीगंज थाना के टाटी मीरबीघा गांव के राजकुमार प्रसाद अपने 6 साथियों के साथ मेसकौर थाना में लगे सीतामढ़ी मेला घूमने गया था ।मेला से लौटने के क्रम में हिसुआ थाना के मंझवे पेट्रोल पंप के पास एक खड़ा स्कार्पियो में धक्का मार दिया। जिसमे सवार हिसुआ विधायिका जख्मी हो गई विधायिका अपने क्षेत्र के लोगो से वार्तालाप कर रही थी ।

बता दे की राजकुमार प्रसाद अपने 6 दोस्तो के साथ सीतामढ़ी से लौट रहा था की अचानक मंझवे के पास लगा स्कार्पियो जिसमे हिसुआ विधायिका बैठी थी उसमे ड्राइवर की गलती से धक्का लग गया और विधायक जख्मी हो गई थी।












सबसे ज्यादा पड़ गई