जिले के रजौली थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है ।मामला थाना क्षेत्र के सतगीर गांव का है जहां महिला की शिकायत पर लालू यादव को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि लालू यादव ने एक महिला से छेड़छाड़ किया था जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार लालू यादव जो की पेशे से ट्रक ड्राइवर है आरोप को बेबुनियाद बताया है और उसका कहना है कि महिला ने झूठा आरोप लगाकर उसे फंसा दिया है ।पुलिस ने आरोपी का मेडिकल जांच करवाने के बाद उसे जेल भेज दिया है।