शीतलहर से स्कूली बच्चो को थोड़ा-बहुत निजात बदल गई समय सारणी
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
शीतलहर से बचाव को लेकर सरकारी और निजी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव किया गया है। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा बच्चों के शीतलहर से बचाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देश के अनुपालन के क्रम में शीतलहर के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक वर्ग 1 से 5 और मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 तथा पूर्व प्राथमिक विद्यालयों के संचालन की समय अवधि 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
वैसे सरकारी विद्यालय जो दो सत्र में संचालित होते हैं। वहां प्रथम सत्र में कक्षा 6 से 8 तक का संचालन पूर्वाहन 9 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं दूसरे सत्र में कक्षा एक से पांच तक मध्यान्ह 12 बजे से अपराहन 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यदि किसी विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाएगा तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 155