जीबी कॉलेज रामगढ़ में महाराजा कॉलेज आरा को दी शिकस्त
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
वीर कुंवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन टी20 मैच में मेजबान एसबीपी कॉलेज की टीम ने शाहमल देव कॉलेज खैरा सासाराम को 77 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीपी कॉलेज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन का लक्ष्य दिया।जबकि ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ ने महाराजा कॉलेज आरा को पराजित किया। मैच में अंपायर की जिम्मेदारी दिलीप पटेल एवं विशाल कुमार दास ने निभाई निर्णायक मंडल में अशोक कुमार श्रीवास्तव और संजय श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही। महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि फाइनल मैच में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह, सीधेश्वर नारायण सिंह छात्र कल्याण अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
अनुभव का मिल रहा फायदा

























