मुंबई :मुकेश अंबानी के घर के सामने मिले विस्फोटक मामले में NIA ने दायर किया चार्जशीट,सचिन वाजे सहित 10 आरोपियों के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

एनआईए द्वारा 10000 से 12000 पन्नों में दायर की गई चार्जशीट ।

सचिन वाजे सहित 10 आरोपियों के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट

मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे था मुंबई पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

अवैध उगाही के लिए मुकेश अंबानी के घर के सामने रखा गया था विस्फोटक

आज एनआईए ने एनआईए स्पेशल कोर्ट, मुंबई में एंटीलिया विस्फोटक जब्ती मामले में चार्ज शीट दायर कर दिया है । एनआईए द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की आईपीसी की धारा 120 बी, 201, 286, 302, 364, 384, 386, 403, 419, 465, 471, 473 और 506 के तहत चार्ज-शीट दायर की गई है ।वहीं आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और यूए (पी) अधिनियम की धाराएं, 16, 18 और 20 गिरफ्तार किए गए 10 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है । 







एनआईए द्वारा दायर चार्जशीट में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे , नरेश रमणीक लाल गौड़, विनायक बालासाहेब शिंदे,रियाजुद्दीन, सुनील धर्म माने , संतोष आत्माराम शेलार , आनंद पांडुरंग जाधव, सतीश तिरुपति , मनीष वसंतभाई सोनी,  प्रदीप रामेश्वर शर्मा के नाम शामिल है।वहीं एनआईए द्वारा बताया गया की मामला महाराष्ट्र पुलिस द्वारा शुरू में दर्ज किए गए निम्नलिखित तीन मामलों की जांच से संबंधित है यथा कांड संख्या 35/2021,47/2021,39/21 ।

गौरतलब हो की 25 फरवरी 2021 को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने एक स्कॉर्पियो में 20 जिलेटिन की छड़ बरामद की गई थी ।जिसके बाद पूरे देश में तहलका मच गया था ।मुंबई पुलिस द्वारा किए गए प्रारंभिक जांच के बाद मामले को गृह मंत्रालय द्वारा एनआईए को सौंप दिया गया था। जिसमें मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन बाजे की संलिप्तता उजागर हुई थी। 

जांच में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन बाजे का नाम सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था ।वहीं जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन बरामद किया गया था उस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख  हीरेन का भी शव बरामद किया गया था। एनआईए द्वारा बताया गया की जांच के दौरान विस्फोटकों से लदी महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन को रखने की साजिश, उसकी चोरी और मनसुख हीरेन की हत्या के विभिन्न चरणों में शामिल उपरोक्त 10 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आपत्तिजनक साक्ष्य सामने आए हैं।वहीं NIA द्वारा बताया गया की मामले की जांच अभी जारी है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मुंबई :मुकेश अंबानी के घर के सामने मिले विस्फोटक मामले में NIA ने दायर किया चार्जशीट,सचिन वाजे सहित 10 आरोपियों के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट