किशनगंज :संजीवनी सेवा वाहन के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर टीकाकरण प्रारम्भ,उत्साहित होकर लोग लगवा रहे हैं टीका

SHARE:

किशनगंज /संवादाता


शहर के गांधी चौक के निकट एसबीआई एवं पीएनबी के सामने बुनियाद केंद्र के संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से कोविड टीकाकरण किया जा रहा है ।
संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से लगातार आने वाले दिनों में शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।


दो भाग में स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है

टीकाकरण हेतु स्वास्थ्यकर्मी लोगो को जागरूक करने और टीका लगाने का कार्य कर रहे हैं। दो भाग में स्वास्थ्यकर्मियो को लगाया गया है, जिनके द्वारा निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है ।इसके अतिरिक्त बुनियाद केंद्र के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो लोगों के बीच जागरूकता करते हुए निशुल्क टीकाकरण संबंधी आवश्यक जानकारी देने में सहायता प्रदान करेंगे।






कल भी गांधी चौक के समीप बुनियाद केंद्र की संजीवनी सेवा के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।साथ ही, आने वाले दिनों में डे मार्केट, सुभाषपल्ली चौक, पश्चिम पाली चौक एवं किशनगंज नगर क्षेत्र के अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर संजीवनी सेवा के माध्यम से नगर वासियों को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई