देह व्यापार के दलदल से निकल कर किसी तरह युवती पहुंची थाने
युवती की निशानदेही पर तीन अन्य लड़कियों को करवाया गया मुक्त
मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी
बहादुरगंज (किशनगंज) निशांत कुमार
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में बाहर से बहला फुसला कर लाई जा रही युवतियों से जबरन देह व्यापार कराने का धंधा फल फूल रहा है। जहां गुरुवार की रात देह व्यापार के दलदल में फंसी एक युवती भागने में सफल हुई एवं स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचाई है। वहीं बीते रात्री देह व्यापार के दल दल से भागी युवती के निशानदेही पर बहादुरगंज पुलिस ने दारुल उलूम चौक के समीप से तीन और युवती को रेड लाइट एरिया से मुक्त कराया है।
जहां पुलिस सभी पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद आगे की कारवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता 23 वर्षीय युवती ने पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान देकर कहा है कि बीते एक माह पूर्व वह अपने घर मध्य प्रदेश से पटना कोचिंग करने आई थी।वो पढ़ाई के साथ साथ काम के तलाश में ही थी।इसी दौरान एक मॉल में दो लड़कियों से हुई जहां से उसे नौकरी का झांसा देकर बिशनपुर लाया गया था।फिर बहादुरगंज के प्रेम नगर स्थित रेड लाइट एरिया में उससे जबरन देह व्यापार करवाया जाता था।
देह व्यापार के धंधे में फंसी युवती दल दल से निकलने की फिराक में थी।इसी क्रम में गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे रेडलाइट एरिया से निकलने में वो कामयाब हो गई। पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में किसी कदर वहां से निकल कर ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई स्थित आर हुसैन चौक तक पहुंची। जहां नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने युवती से पूछताछ की। जिसमें वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की निवासी बतलाई है।जिसके बाद नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा घटना की सूचना बहादुरगंज पुलिस को दी गई।
जहां सूचना के साथ ही पुलिस ने पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसके निशानदेही पर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर अन्य तीन लड़की को भी देहव्यापार के धंधे से मुक्त कराया है।
थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए फर्द ब्यान के आधार पर बहादुरगंज थाने में कांड दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रतर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
वहीं उन्होंने कहा कि देह व्यापार के धंधे में संलिप्त आरोपियों की जल्द शिनाख्त कर दोषियों को जेल भेजने का कार्य किया जाएगा। नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने कहा कि बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग दारुल उलूम चौक के समीप स्थित प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में जबरन देह व्यापार का धंधा बीते कई वर्षों से धड़ल्ले से जारी है। जहां भोली भाली युवतियों एवं किशोरियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की मामले में प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए।



























