बाबाजी कुटिया में आज से रामायण पाठ व कल से शुरू होगा महाअष्टयाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर को दिया गया है भव्य रूप


जिले के प्रसिद्ध दर्जनों किर्तन मंडली लेगें भाग, शहर हुआ भक्ति में

अररिया/अरुण कुमार

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के स्वर्ग स्थल व पनार नदी स्थित बाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर में मंगलवार से महाअष्टयाम शुरू होगा।इस महाअष्टयाम को सफल बनाने के लिए तैयारी पुरी कर ली गई है।महाअष्टयाम शुरू हाने से पहले सोमवार यानी आज से रामायण पाठ शुरू होगा। रामायण पाठ मंगलवार को समापन होने के बाद महाअष्याम शुरू हो जायेगा।जबकि यह महाअष्टयाम अगामी रविवा तक चलेगा।

मां खड्गेश्वरी के साधक श्री नानू बाबा ने बताया कि इस महाअष्टयाम में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग लेगें। यह महाअष्टयाम रविवार की सुबह समापन होने के बाद खिचड़ी का भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें हजारों भक्त प्रसाद को ग्रहण करते है।इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह हैं।काली मंदिर के सक्रिय कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने बताया कि अररिया में बाबाजी कुटिया में महाअष्टयाम शुरू होने का पूर्व से इंतजार रहता है। जोकि बाबाजी कुटिया में गर्मी महीना में वहां स्वर्ग का आनंद मिलता है। इस कारण बाबाजी कटिया में अधिक से अधिक भक्तगण महाअष्याम में शामिल होते है।बाबाजी कुटिया को भव्य तरीका से सजाया गया है। इस महाअष्टयाम को लेकर पूरा शहर भक्ति में हो गया है।

Leave a comment

बाबाजी कुटिया में आज से रामायण पाठ व कल से शुरू होगा महाअष्टयाम