किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को गट्टानी कॉम्प्लेक्स, तेघड़िया में एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अकादमी के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें विभिन्न वर्गों में अयांश रंजन, विवान दे, अनाया अग्रवाल एवं आरब अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष– मनोज गट्टानी, इंजीनियर दीप कुमार एवं अविनाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि शतरंज न केवल एक खेल है, बल्कि यह बच्चों में एकाग्रता, निर्णय क्षमता, चिंतनशीलता और धैर्य विकसित करने का सशक्त माध्यम है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को इस दिशा में प्रेरित करें। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में ईशान कर्मकार, अस्मित आनंद, गोपी चौधरी, दिव्यम केसरी, शिवांश शेखर, दिवा सोमानी, वर्षिका चितलांगिया, राजवी गुप्ता, इशिका अग्रवाल, वंश शर्मा, अयान अग्रवाल, सभ्य अग्रवाल एवं स्वरूप गुप्ता सहित कई प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विजेताओं के निकट रहे। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को चेस क्रॉप्स अकादमी की ओर से पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत करने में संघ के उपाध्यक्ष– मनोज गट्टानी, इंजीनियर दीप कुमार, अविनाश अग्रवाल, महासचिव श्री दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार, संयुक्त सचिव– सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार, अभिभावक– मनीष केसरी, श्रीमती देवजानी दे एवं अन्य ने अपना-अपना हाथ बंटाया।