भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजने पर अमेरिका पर भड़कीं उमा भारती,भारत के विरोधी दलों को भी दी नसीहत,सरकार से किया ये मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अमेरिका से भारत भेजे गए अप्रवासियों भारतीयों को जिस तरह से लाया गया उसके बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार निशान साध रही है ।वही अब भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने भी इस मामले की तीखी निंदा की है साथ ही उन्होंने इसी के साथ हिंदुस्तान में रह रहे घुसपैठियों को लेकर भी बड़ी मांग कर दी है।

उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है।यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है।

उमा भारती ने आगे कहा कि जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे, हथकड़ी बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना, अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है।

वही उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी,बेड़ियों में जकड़कर भेजा गया,वह निंदनीय है किंतु इससे भारत के भाजपा के सभी विरोधी दलों को भी सबक लेना होगा।हम बांग्लादेश एवं रोहिंग्याई घुसपैठियों को जब बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो हमारे सारे विपक्षी दल एक होकर हमारी सरकार का विरोध करते हैं क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक हैं।

उन्होंने कहा कि मैं अब राहुल गांधी और ममता बनर्जी एवं उनके जैसे अन्य दलों के लोगों से पूछ सकती हूं कि भारत से सारे घुसपैठियों को निकाल देने की मुहिम में हमारा साथ दें।

Leave a comment

भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजने पर अमेरिका पर भड़कीं उमा भारती,भारत के विरोधी दलों को भी दी नसीहत,सरकार से किया ये मांग