Search
Close this search box.

अररिया: दुकान में लुट पाट का विरोध करने पर अपराधियों ने किया फायरिंग,बम भी फोड़े,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

चोरी का विरोध करने पर बदमाशो के द्वारा युवक को गोली मारने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।घटना जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचन्दा गांव की है जहां चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी की है । जिसमें किराना दुकानदार के बेटे को गोली लगी है। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब एक बजे 15 की संख्या में अपराधी किराना दुकानदार महेंद्र प्रसाद केसरी की दुकान में घुस गए। बदमाशो ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दिया. दुकानदार के घर के सदस्यों के जब विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दिया साथ ही बम भी फोड़े । फायरिंग में दुकानदार के बेटे अजीत केशरी के दाहिने बाजू में गोली लग गई ।गंभीर हालत में उसे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार और एएसपी रामपुकार सिंह ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली ।पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया है ।प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कुर्साकांटा थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कारवाई की जाएगी।

Leave a comment

अररिया: दुकान में लुट पाट का विरोध करने पर अपराधियों ने किया फायरिंग,बम भी फोड़े,जांच में जुटी पुलिस 

× How can I help you?