Search
Close this search box.

विद्यालय में पाक कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निशांत/बहादुरगंज/किशनगंज

विभागीय आदेशानुसार शनिवार को प्रखंड के समेश्वर पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेश्वर में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! जिसमें प्रखंड के 15 विद्यालयों के दो दो रसोइयों ने भागीदारी दी।जहां प्रतियोगिता में तीन ग्रुप में रसोईया को बांटा गया था वहीँ ग्रुप ए में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेश्वर, यू एम एस तकिया, देवोत्तर बिरनियाँ, बिलासी, सीतागाछ, ग्रुप बी में यू एम एस पलासमनी, कुम्हार टोली, सिंधुगछ भौरादह, महादेवदीघी, झिलझिली तथा ग्रुप सी में यू एम एस पैकटोला, रहमानगंज, नाटुआपाड़ा, चंदवार को शामिल किया गया।


जहां प्रतियोगिता के दौरान मध्याह्न भोजन तैयार करने के लिए ग्रुप ए को खिचड़ी चोखा, ग्रुप बी को जीरा चावल आलू सोयाबीन की सब्जी तथा ग्रुप सी को पुलाव काबुली चना का छोला बनाने के लिए दिया गया।वहीँ प्रतियोगिता में ग्रुप ए प्रथम, ग्रुप सी द्वितीय तथा ग्रुप बी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ!जिसके तहत क्रमश दो हजार, डेढ़ हजार तथा एक हजार का पुरस्कार सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मौक़े पर प्रदान किया गया।


वहीँ इस कार्यक्रम मे एम डी एम के जिला कार्यक्रम प्रभारी नुपुर प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, डी पी एम मो लुकमान, बी पी एम राहत अंजुम, डी आर पी नवाज आलम, बी आर पी रमेश कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक खालिद अनवर सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल थे। जहां कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकों ने किया।

विद्यालय में पाक कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

× How can I help you?