टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 10 पैक्स में 25945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस बाबत प्रशासनिक तैयारी जारी है। चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ में 42 बुथ बनाए गए हैं। सभी बुथों में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। नामांकन पर्चा भरने की तिथि निर्धारित है।नामांकन की प्रक्रिया आगामी 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। 26 नवंबर को प्रत्याशियों का नाम वापसी का कार्य होगा।
टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवें चरण में पैक्स का चुनाव होना है।जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पैक्स चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड के पंचायताें में सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। प्रत्याशियों की ओर से डोर-टू-डोर संपर्क अभियान भी आरंभ कर दिया गया है। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष दोबारा जीत दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।चुनाव की प्रशासनिक तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जसनकारी के सनुसार कालपीर पैक्स में वोटरों की संख्या 2899, खनियाबाद पैक्स में 2488, चिल्हनियाँ पैक्स में 2797,झुनकी मुसहरा पैक्स में 2669, धवेली पैक्स में 2342, बैगना पैकस में 2499, भोरहा पैक्स में। 2444, मटियारी पैक्स में 2381, हाटगांव पैक्स में 2905, हवाकोल पैक्स में 2516 मतदाता है। सभी मतदाता अपना पसंदीदा प्रत्याशी को पैक्स चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में पैक्स चुनाव होना है, जिसकी तैयारी चल रही है।
इधर चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं।