Search
Close this search box.

किशनगंज:नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कार में हुई टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है जिसमे दो लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रहमानगंज चौक के पास एनएच 327 ई मुख्य मार्ग पर आमने सामने आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि जहां हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

साथ ही इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों की पहचान प्रख्यात शायर तबरेज हाशमी और आसिफ इकबाल के रूप में हुई है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो का हुजूम लग गया है, लोगो के द्वारा आनन फानन में घायलों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।

हालाकि इस भीषण घटना में कार का एयर बैग भी खुल चुका है लेकिन फिर भी दोनो को काफी चोट आई है। वही इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगो के पुलिस प्रशासन को दे दी। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

किशनगंज:नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कार में हुई टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

× How can I help you?