किशनगंज /प्रतिनिधि
पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत डीएम तुषार सिंगला के द्वारा किशनगंज प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- दौला के पंचायत सरकार भवन परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण से जलवायु में होने वाले परिवर्तन से संबंधित उपस्थित ग्रामीणों को व्यापक जानकारियॉं देते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत वृहत पैमाने पर पौधारोपण करने का अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियो एवं कर्मियों को निदेशित किया गया कि रोपित किये गये पौधों की देखभाल अच्छी तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे, जिससें की पौधों की उत्तरजीविता शत् प्रतिशत रहे। इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता,विधायक इजहार अशफी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post Views: 71