बिहार :24 घंटे में कोरोना के 2525 नए मरीज मिले ,बीमारी से अभी तक 542 की मौत

SHARE:

पटना/डेस्क

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार के पार पहुंच चुकी है ।सोमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में राज्य के अलग अलग हिस्सों में 2525 नए मरीज मिले है जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 106618 पहुंच चुकी है ।

विगत 24 घंटे में कुल 1,07,727 सैम्पल की जांच हुई है और बीमारी से अभी तक अबतक कुल 76,706 मरीज ठीक हुए हैं।विभाग के मुताबिक   वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 29,369 है।राहत वाली बात है कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 71.94 हो चुकी  है।मालूम हो कि बीमारी से अभी तक राज्य में 542 लोगो की मौत हुई है ।


सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 303,पूर्णिया 129,कटिहार 98,किशनगंज 37 एवं अररिया मे 41 नए मरीज मिले है वहीं अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

जिलेवार सूची
सबसे ज्यादा पड़ गई