किशनगंज :बियर के साथ युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सिलीगुड़ी से आ रही डब्ल्यूबी 63 ए 8890 नंबर की एनबीएसटीसी बस की तलाशी ली।

इस दौरान सीट के नीचे रखे बैग की तलाशी लेने पर 650 एम एल की एक बोतल बीयर बरामद कर बोसाक पाड़ा ईटाहार निवासी गुणराज बोसाक को गिरफ्ताऱ कर जेल भेज दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई