डेस्क:महाराष्ट्र में अजीत पवार एवं उनके साथी विधायकों द्वारा शपथ लिए जाने के बाद से ही राजनीतिक रस्साकशी जारी है । इसी क्रम में बुधवार को एनसीपी के दोनों ही गुटों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है ।मालूम हो की उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने एमइटी बांद्रा में सभी सांसदों ,विधायको सहित अन्य नेताओ की बैठक बुलाई है । जहा जानकारी के मुताबिक अभी तक 29 विधायक पहुंचे है ।
गौरतलब हो की अजीत पवार गुट ने 40 विधायको के समर्थन का दावा किया है ।दूसरी तरफ शरद पवार द्वारा वाईबी चव्हाण सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है।जहा शरद पवार द्वारा आहूत बैठक में अभी तक 15 एमएलए पहुंचे है ।गौरतलब हो की एनसीपी के कुल 53 एमएलए है ।पूरे देश की नजर फिलहाल आज की बैठक पर टिकी हुई है ।देखने वाली बात होगी की आज की बैठक के बाद शरद पवार क्या कदम उठाते है ।





























