कटिहार एस पी के सफल प्रयास की लोग कर रहे सराहना
रिपोर्ट :रितेश रंजन
कटिहार पुलिस ने एक बार फिर कटिहार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास किया है ,दरअसल कटिहार में पिछले कुछ दिनों में खोए हुए मोबाइल के मामले में थाने में दर्ज सनहा के आधार पर मोबाइल रिकवरी करते हुए लगभग बारह मिसिंग मोबाइल को लोगो को वापस किया ,ये सभी मोबाइल खो गए थे जिनकी सनहा थाने में दर्ज हुई थी जिसका डाटा बेस तैयार कर कटिहार पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा की गई ।
करवाई पर सभी मोबाइल को बरामद कर लोगो को वापस किया गया ,कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा की इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगो की भी पहचान की गई है जो मोबाइल की चोरी और अपराधिक वारदात में शामिल है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।
Post Views: 160