बिहार :भागलपुर जिले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात इनामी को मार गिराया,4 को किया गया गिरफ्तार ,हथियार बरामद

SHARE:

बिहार /भागलपुर

भागलपुर जिले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात इनामी समेत दो अपराधियों को मार गिराया है. वहीं पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. मारे गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो .315 बोर का रेगुलर राइफल ,एक 12 बोर कार रेगुलर बंदूक़, दो मासकेट एक देसी कट्टा, और बड़ी मात्रा में ज़िंदा कारतूस मौके से बरामद किए हैं ।जिले के रानी दियारा में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी चंद्रशेखर कपरी और उसका एक साथी मनोहर मंडल को मार गिराया है।

इस मामले में सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि काफी दिनों से पुलिस प्रशासन उसका पीछा कर रही थी। उन्होंने कहा की चंद्रशेखर कापड़ी अपने इलाके का कुख्यात अपराधी था और इस पर हत्या ,लूट ,अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज थे. इसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था। बड़ी उपलब्धि मिली है। एसटीएफ को पुरस्कृत किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई