किशनगंज :एसएसबी ने तस्करी का नेपाली शराब किया जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 12 वीं बटालियन ई कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने कार्यवाही करते हुए बॉडर पीलर सख्या 134/1 के 100 मीटर भारतीय क्षेत्र के समीप गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के नेपाल निर्मित 30 बोतल 300ml लीची शराब के साथ एक साइकिल की जप्ती की.वही तस्कर हिमाल राई पिता अमर सिंह,बहादुर राई साकिन लहसुना थाना झापा नेपाल निवासी को गिरफ्तार किया।






जानकारी देते हुए सी कंपनी सहायक कमांडेंट सुमन गुराईने कहा कि इस कार्य वही में शामिल एएसआई जय लाल,व काब्य राम सिन्हा, कॉस्टेबल रामानंद, राज कुमार सिंह गुरु सरन कुमार संदीप कुमार प्रसाद, अमरजीत सिंह,थे.

सबसे ज्यादा पड़ गई