बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर दारुल उलूम चौक के समीप ठाकुरगंज की ओर से आ रही विदेशी शराब लदी एक चार चक्का वाहन को बहादुरगंज थाने की पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वही शुक्रवार की अहली सुबह हुई इस कार्यवाही मे आरोपी तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहली सुबह ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक चार चक्का वाहन BR 01 PA 9718 को दारुल उलूम चौक के समीप रोकने का प्रयास किया गया। जहां पुलिस को देख आरोपी तस्कर वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर मौक़े से भागने मे सफल रहे।
थानाअध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा जब्त वाहन से कुल 260 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब को बरामद किया गया है। वहीं आरोपी भागने में सफल रहा है।जहां पुलिस के द्वारा वाहन मालिक के विरुद्ध कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि ठाकुरगंज बहादुरगंज मार्ग इन दिनों शराब तस्करी का मुख्य मार्ग बन चुका है। हालांकि पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों के द्वारा आए दिन अवैध शराब लदी वाहनों को जप्त करते हुए तस्करों के विरुद्ध कार्रवाही की जा रही है बावजूद इसके भी अवैध शराब की तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
