किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को “द सेवेन प्रोडक्शन” एवं “राजबाड़ी चाय” के सहयोग से इंटर स्कूल ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया था। इस कार्यक्रम में किशनगंज जिला के 11 विद्यालयों के तकरीबन 150 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता था।

बच्चों ने ड्राइंग थीम के आधार पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया। जिनमें हमने टॉप 5 बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार के द्वारा पुरस्कृत किया एवं बाकी सभी बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन से कुंदन कुमार सिंह, मो मिनहाज उद्दीन, प्रियंका कुमारी, मिली कुमारी, रौशनी परवीन एवं जैन समाज से मुनि डॉ ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनि श्री पदम कुमार जी, डॉ राजकरण दफ्तरी, मनीष दफ्तरी, चेनरूप दुगड़, संतोष देवी दुगड़, अमित दफ्तरी, राजेश पटावरी, वीरेंद्र संचेती, अंकिता जैन (प्रिंसिपल – बाल मंदिर स्कूल) आदि शामिल रहे।
“द सेवेन प्रोडक्शन” से अविनाश गुप्ता व गोविन्द गुप्ता के अलावा मोनिका, कोमल, नेंसी, सुजीत, सुदीप, राजवीर, हर्ष, जावेद, अकबर, सूरज गुप्ता, मोहित शामिल रहें।